How to draw circle isometric drawing, How to make isometric view of circle,वृत्त का आईसोमैट्रिक दृश्य
How to draw circle isometric drawing,How to make isometric view of circle,
वृत्त का आईसोमैट्रिक दृश्य,
लाईन दो प्रकार की होती हैं 1.आईसोमैट्रिक लाईन
2. नॉन आइसोमेट्रिक लाईन
वो लाईने जो खडी या पडी हो
आईसोमैट्रिक लाईन कहलाती है इनको आईसोमैट्रिक दृश्य मे बदलने पर इनकी लम्बाई नही बदलतीं हैं।
वो लाईने जो तिरछी होती हैं
नॉन आईसोमैट्रिक लाईन कहलाती हैं।
इनको आईसोमैट्रिक दृश्य मे बदलने
पर इनकी लम्बाई बदल जाती हैं।
कभी बडी तो कभी छोटी हो जाती हैं।आयत या वर्ग बहुभुज आकृतियों को ही सीधे आईसोमैट्रिक
दृश्य (Isometric View) मे बदला जाता हैं
क्योकि इनमें चारों लाईन खडी (Vertical Line) या पडी
(Horizontal Line)आईसोमैट्रिक लाईन ही होती हैं ।
नॉन आईसोमैट्रिक लाईन वाले बहुभुज आकृतियों के सीधे ही आईसोमैट्रिक दृश्य नहीं बनायें जाते हैं। इसके लियें बहुभुज आकृतियों को पहले आयत या वर्ग मे बन्द किया जाता हैं,पहले आयत या वर्ग का आईसोमैट्रिक दृश्य बनता है इसके बाद बहुभुज आकृति का आईसोमैट्रिक दृश्य बनता हैं।
इनको आईसोमैट्रिक दृश्य मे बदलने
पर इनकी लम्बाई बदल जाती हैं
कभी बडी तो कभी छोटी हो जाती हैं।
![iti ed](/sites/ed.iti.directory/files/inline-images/iti-directory-feedback.gif)